एक हाउसवाइफ को कितनी प्रोपर्टी चाहिए ? : करोड़ों की मालकिन है शशिभूषण सिंह की पत्नी, रांची से गुरुग्राम तक है प्रॉपर्टी

Edited By:  |
 Shashibhushan Singh's wife is the owner of crores, she has property from Ranchi to Gurugram.  Shashibhushan Singh's wife is the owner of crores, she has property from Ranchi to Gurugram.

रांची. एक कहावत है कि एक गृहिणी, हाउसवाइफ को दो हजार वर्गफीट का मकान और ज्वेलरी की चाहत होती है. पर दागी अंचल अधिकारी शशिभूषण सिंह की पत्नी गीता देवी, उर्फ गीता सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. रांची, गुमला, गुरुग्राम समेत अन्य जगहों पर यह संपत्ति अर्जित की गयी है. गीता देवी ने रांची के नगड़ी अंचल के होटवासी में 1.50 एकड़ का एक फार्म हाउस भी खोल रखा है. जहां बेटे की तरफ से एक्सपोर्ट ओरिएंटेड एक ईकाई स्थापित की गयी है. पूरी तरह मेकेनाइज्ड इस फार्म हाउस में इटालियन बेसिल यानी तुलसी की खेती की जाती है, जो विदेशों में निर्यात किया जाता है. इसके अलावा इनकी पत्नी मनीष कुमार नामक व्यक्ति की ओर से संचालित साईं इंफोटेक की मैनेजिंग पार्टनर भी हैं. इस एजेंसी को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की तरफ से काली सूची में डाल दिया गया है. अब इस कंपनी के कर्ता धर्ता सैनिक बाजार परिसर में कैरियर लांचर नामक संस्थान के संचालन की बात कहते हैं. मनीष कुमार ने नामकुम अंचल के खरसीदाग में 1.50 एकड़ का फार्म हाउस खोल रखा है, जिसमें किसी नेहा कुमारी और मनीष कुमार ने जमीन खरीदी है. यहां पर शानदार बैडमिंटन इंडोर कोर्ट बनाया गया है. एक हिस्से में बायलर चिकेन की फार्मिंग की जाती है. शेष हिस्सा खाली है. एक दो मंजिला वीआइपी लाउंज भी यहां बनाया गया है. साथ ही साथ निगरानी के लिए सात से अधिक जर्मन शेफर्ड कुत्ते पाले गये हैं. जो आगंतुकों पर नजर रखते हैं. इसमें भी गीता देवी ने काफी पैसा इनवेस्ट कर रखा है.

कहने को गीता देवी एलआइसी की एजेंट हैं. इनके डेवलपमेंट आफिसर का नाम संजय सिंह है, जो गुमला में पोस्टेड हैं. संजय सिंह ने 90 के दशक में शशिभूषण सिंह को 25 लाख रुपये का कर्ज दिया था, जिसका उल्लेख लोकायुक्त के आदेश में किया गया है. लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में 9.12.2016 को जिक्र किया है कि शशिभूषण सिंह जो राजस्व कर्मचारी नामकुम में थे यानी 2009 से लेकर 2012-13 तक उस समय उनकी कुल आय एक करोड़ 41 लाख 89 हजार 845 रुपये था, जबकि बचत की राशि 1.52 लाख से कुछ अधिक थी. पत्नी गीता देवी ने चेक के माध्यम से 2008 से लेकर 2012 तक पर्सनल लोन 25.50 लाख प्रप्त किया था. निगरानी विभाग की तरफ से की गयी जांच में कहा गया था कि उस समय शशिभूषण सिंह का घरेलू खर्च 6.30 लाख रुपये बताया गया था, जो कुल वेतन का एक तिहाई था, जो 8,27,084 रुपये होना चाहिए था. लोकायुक्त की टिप्पणी में निगरानी विभाग की तरफ से गलत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया था.

गीता देवी की संपत्ति

नाम पति का नाम अंचल खाता संख्या प्लाट नंबर कुल रकबा

गीता देवी शशिभूषण सिंह नामकुम 32 67 12 डिसमिल

गीता देवी शशिभूषण सिंह अरगोड़ा 67 960 735 वर्ग फीट

गीता देवी शशिभूषण सिंह अरगोड़ा 130 ---- 4.48 डिसमिल

गीता देवी शशिभूषण सिंह अरगोड़ा 57 960 1.85 डिसमिल

गीता देवी ----------- नामकुम 98 257 14 डिसमिल

गीता देवी शशिभूषण सिंह नामकुम 42 753 1570 वर्ग.फी

गीता सिंह पिता-बिश्वेश्वर सिंह नामकुम 01 1226,27 1.50 एकड़

गीता सिंह शशिभूषण सिंह अरगोड़ा 1651 सात डिसमिल

गीता देवी पिता-बिश्वेश्वर सिंह नामकुम 30 1179 22 डिसमिल

गीता देवी शशिभूषण सिंह नामकुम ----- ----- 20 डिसमिल

गीता देवी शशिभूषण सिंह गुरुग्राम 1.50 एकड़

गीता देवी शशिभूषण सिंह नामकुम ------ ----- 48 डिसमिल

गीता देवी शशिभूषण सिंह बरियातू संतुष्टि अपार्टमेंट दो फ्लैट


Copy