फिर सुर्खियों में बाबा बागेश्वर : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और मनोज तिवारी के सीट -बेल्ट नहीं लगाये जाने पर PATNA POLICE ने काटा चालान
PATNA-पांच दिवसीय हनुमंत कथा के समापन के बाद बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बिहार से वापस लौट चुकें हैं...बिहार दौरे पर आने से पहले से ही सुर्खियों में रहनेवाले बागेश्वर धाम वाले बाबा अभी भी सुर्खियों में हैं.
इस समय सुर्खियों में रहने की वजह से पटना की ट्रैफिक पुलिस का एक्शन है...यहां की पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया है और गाड़ी मालिक को समन भेजा है.पटना पुलिस की मानें तो बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और सांसद मनोज तिवारी पर 13 मई को पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी ट्रैफिक एसपी ने डीएसपी-1 को दी थी। डीएसपी की जांच पूरी होने के बाद शिकायत सही पायी गयी कि बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है।जांच पूरी होने के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का एक हजार रुपये का चालान काटा है। जानकारी के मुताबिक, यह गाड़ी मध्यप्रदेश में रजिस्टर्ड है। ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी के मालिक के नाम पर चालान काटा है।
वहीं चालान काटे जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.सत्तापक्ष के नेताओं ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.बाबा बीजेपी के संगत में आकर कानून को तोड़ रहें हैं..वहीं बीजेपी नेताओं ने कहा कि बाबा की लोकप्रियता से सरकार घबरा गयी और और इस तरह के कदम उठा रही है.