पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव : हाईकोर्ट के वकील की बेटी को बनाया बंधक, 3 लाख कैश और 10 लाख के लूट ले गये जेवरात
PATNA :बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पटना हाईकोर्ट के सरकारी वकील के घर को निशाना बनाया और अधिवक्ता की बेटी को बंधक बनाकर करीब 3 लाख रुपये कैश और 10 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गये।
पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव
बेखौफ लुटेरों ने पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया है। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पटना हाईकोर्ट के सरकारी वकील अरविंद उज्ज्वल के घर घुसे अपराधियों ने लूटपाट की है। वकील अरविंद उज्ज्वल ने बताया कि उनकी बेटी को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
हाईकोर्ट के वकील की बेटी को बनाया बंधक
पीड़ित अधिवक्ता के मुताबिक अपराधियों ने उनकी बेटी को बंधक बनाकर घर में रखे 3 लाख कैश और आठ से 10 लाख के जेवर लूट लिए हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।