पाटलीपुत्र सांसद ने लिया कोरोना का बूस्टर डोज : पटना AIIMS में डोज लेने के बाद रामकृपाल यादव ने तैयारियों का लिया जायजा

Edited By:  |
Reported By:
patliputra saansad ne liya korona ka booster doje patliputra saansad ne liya korona ka booster doje

पटना : पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और पाटलीपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने आज एम्स पटना में कोरोना का बूस्टर डोज लगवाया है। वेक्सीनेशन के बाद एम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ सी एम सिंह और कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव के साथ सांसद ने बैठक कर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पटना एम्स की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया।

वहीँ एम्स के अधिकारियों ने बताया है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए पटना एम्स पूरी तरह तैयार है। अभी 120 बेड का डेडिकेटेड कोरोना वार्ड चल रहा है। जिसमे 60 बेड आईसीयू का है। जरूरत पड़ने पर पटना एम्स में 500 बेड की कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल की पूरी तैयारी हो चुकी है।

पाटलीपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने लोगों से अपील किया की लोग कोरोना से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें। मास्क लगाएं, भीड़ में जाने से बचें, सुरक्षित रहें। इस दौरान मौके पर बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान, डॉ आलोक, डॉ संजय भी मौजूद रहे।


Copy