पत्थर व्यवसायियों में मचा हड़कंप : ईडी की टीम ने दूसरे दिन जिला खनन कार्यालय में छोटू यादव एवं स्टोन चिप्स मामलों से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला
साहेबगंज: साहेबगंज में ईडी की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. ईडी की टीम सर्वप्रथम जिला खनन कार्यालय गई जहां छोटू यादव एवं मालवाहक जहाज के माध्यम से ढुलाई किए गए स्टोन चिप्स मामलों से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला और कुछ दस्तावेज ईडी की टीम अपने साथ ले गई. सोमवार को ईडी की टीम ने मंडरो प्रखंड अंतर्गत मारीकुट्टी मौजा में संचालित क्रशर से प्रतिदिन स्टोन चिप्स उत्पादन किए जाने के क्षमता की जांच की थी. वहीं उनके पत्थर खदान की मापी भी करवाई थी.
आज ईडी की टीम ने मंडरो प्रखंड में ही छोटू यादव के दूसरे मौजा में संचालित पत्थर खदान के क्षेत्रफल की मापी करवाई है. सूत्रों की मानें तो पत्थर खदान में खनन विभाग द्वारा दिए गए लीज से कहीं अधिक क्षेत्रों में खुदाई किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि जितने क्षेत्रफल में पत्थर की खुदाई की गई है क्या उस एवज में पत्थर चालान निर्गत हुए हैं या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है.
बताते चलें कि छोटू यादव मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के काफी करीबी बताया जा रहा है. वहीं ईडी की टीम ने मंगलवार को सकरीगली समदा घाट में खड़े एक एलसीटी जहाज पर जाकर जहाज संचालन से संबंधित कई दस्तावेजों को खंगाला है. ये मालवाहक जहाज पंकज मिश्रा के करीबी कहे जाने वाले साहेबगंज मनिहारी फेरी सेवा घाट के संचालक दाहु यादव का बताया जा रहा है.
इस मालवाहक जहाज के जरिए ढुलाई किए गए स्टोन चिप्स के संदर्भ में जानकारी ली जा रही है.
हीरे की टीम ईडी के टीम के सहायक में दूसरे दिन में छापेमारी और जांच पड़ताल से पत्थर व्यवसायियों को जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.