जेडीयू दफ्तर में मिलन समारोह का आयोजन : ई. शंभूनाथ सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा जदयू का दामन, CM नीतीश पर जताया भरोसा

Edited By:  |
 Organization of meeting in JDU office  Organization of meeting in JDU office

PATNA :बुधवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. शंभूनाथ सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को पर्ची देकर जद(यू) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान पार्षद भीष्म सहनी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा, प्रो. नवीन आर्या चंद्रवंशी, अनिल कुमार, राहुल खण्डेलवाल, चंद्रिका सिंह दांगी और अन्य मौजूद रहे।

इस मौके उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विरोधियों द्वारा लगातार हमारी पार्टी के विषय में भ्रामक दावे किए जा रहे थे लेकिन चुनाव परिणाम ने सभी की जुबान पर ताला जड़ दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ई. शम्भूनाथ सिन्हा और उनकी पूरी टीम जद(यू) परिवार में शामिल होकर सामाजिक न्याय के साथ विकास की धारा को मजबूत बनाने का काम करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विगत 19 वर्षों के कार्यकाल में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। हमारे नेता नीतीश कुमार दिन-रात बिहार की तरक्की को लेकर विचारमग्न रहते हैं। नीतीश सरकार के ईमानदार प्रयासों से अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो तक विकास की किरण पहुंची है।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सतीश शर्मा, डॉ. संजय कुमार, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुबोध प्रसाद यादव, अनिल कुमार नाग, अमरेन्द्र कुमार, अभय पाण्डेय, राजकिशोर सिंह, राजीव सिंह, रविंद्र सिंह एवं सैकड़ों लोग थे।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)