छठे चरण के लिये नॉमिनेशन खत्म : रांची लोकसभा सीट से 33 अभ्यर्थियों ने किया नॉमिनेशन, जानिये कौन-कौन दाखिल किया पर्चा

Edited By:  |
Reported By:
Nominations for the sixth phase ended: 33 candidates filed nominations from Ranchi Lok Sabha seat, know who filed their nominations. Nominations for the sixth phase ended: 33 candidates filed nominations from Ranchi Lok Sabha seat, know who filed their nominations.

रांची :देश में 18वीं लोकसभा का चुनाव हो रहा है. दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के लिये कल वोट डाले जायेंगे. हालांकि झारखंड में देश के चौथे चरण से मतदान होना है. यहां चौथे, पांचवें, छठे और आखिरी चरण 7वें में चुनाव होना है. छठे चरण के लिये आज नामांकन समाप्त हो गया. छठे चरण के लिये 25 मई को वोट डाले जायेंगे. झारकंड में 4 सीटों पर चुनाव होना है. छठे चरण में गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीट के लिये 25 मई को वोट डाले जाएंगे. छठे चरण के लिये आज नामांकन का आखिरी दिन था.

छठे चरण के लिये रांची सीट से कुल 33 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. नॉमिनेशन के आखिरी दिन 6 मई यानी आज 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. कल नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 2 दिन यानी 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.

आखिरी दिन (6 मई, आज) नामांकन करने वाले अभ्यर्थी

1. यशस्विनी सहाय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

2. प्रवीण चन्द्र महतो, निर्दलीय

3. सोमा सिंह, जय महाभारत पार्टी

4. रंजना गिरि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)

5. कोलेश्वर महतो, निर्दलीय

6. विनोद उरांव, बहुजन मुक्ति पार्टी

7. संतोष कुमार जायसवाल, निर्दलीय।

8. अमरेंद्र कुमार, झारखंड जनक्रांति मोर्चा।

9. ऐनुल अंसारी, निर्दलीय।

10. संदीप उरांव, निर्दलीय।

11. श्याम बिहारी प्रजापति, भागीदारी पार्टी (पी)।

12. संजय कुमार महतो, निर्दलीय।

13. हेमंती देवी, समता पार्टी

14. प्रेमनाथ बड़ाई, निर्दलीय।

15. मंजू देवी, निर्दलीय।

16. सुशील कुमार, स्वराज एकता पार्टी।

6 मई से पहले नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों के नाम

1. श्री मिंटू पासवान

2. श्री रामहरि गोप

3. अरशद अयूब, निर्दलीय

4. पंकज कुमार रवि, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

5. संजय सेठ, भारतीय जनता पार्टी

6. हरिनाथ साहू, लोक अधिकार पार्टी (झा)

7. श्री अंजनी पांडे, आदिवासी किसान मजदूर पार्टी।

8. धनंजय भगत "गाँधी", मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल।

9. श्री मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय।

10. मनोज कुमार, निर्दलीय।

11. बिरेंद्र नाथ मांझी, अबुआ झारखंड पार्टी।

12. धर्मेंद्र तिवारी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा।

13. निपु सिंह, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी।

14. देवेंद्र नाथ महतो, निर्दलीय।

15. प्रवीण कच्छप, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी।

16. कामेश्वर प्रसाद साव, निर्दलीय।

17. सर्वेश्वरी साहू, एकल सनातन भारत दल।


Copy