सुपौल के व्यवसायियों में आक्रोश : बाजार बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन, सड़क पर उतरकर जतायी नाराजगी

Edited By:  |
Reported By:
Anger among businessmen of Supaul Anger among businessmen of Supaul

SUPAUL :सुपौल के सिमराही नगर पंचायत में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में व्यापार संघ के आह्वान पर बाजार को बंद करके विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान व्यवसायी वर्ग ने आपातकालीन बैठक की और सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया।

इस दौरान व्यवसायियों ने कहा कि एकदिवसीय बाजार बंद कर विरोध जताया है। वहीं, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज किया जाएगा। दरअसल, बीते 17 मई को एक मोबाइल शो रूम के मालिक मिथिलेश चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट कर निर्मम हत्या कर दिया था।

वहीं, 18 मई को सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक व्यवसायी के परिवार वालों को अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद बढ़ते आपराधिक घटनाओं के मद्देनज़र रविवार को व्यापार संघ सिमराही के अध्यक्ष ललित चौधरी ने शहर के एक निजी होटल में आपातकालीन बैठक कर बाजार को बंद करने का निर्णय लिया।

व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित चौधरी ने बताया कि बीते 4 मई को व्यवसायी कृष्ण मोहन भगत की दुकान में दिनदहाड़े लूट हुई थी और 9 मई को इंद्र भूषण शाह के घर से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस माह में देखा जाए तो कई ऐसी वारदातें हैं, जिससे व्यवसायियों में खौफ व्याप्त है। इसी के मद्देनज़र राष्ट्रीय वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी के निर्देश पर सिमराही नगर पंचायत के बाजारों को सभी व्यवसायियों ने बंद किया है।

साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उन लोगों को जल्द गिरफ्तार करें। इसके लिए ही आज एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन किया गया है। वहीं, अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए अपराधी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा।