Bihar Politics : तेजस्वी के 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद' कार्यक्रम से नीतीश सरकार की नींद हराम, आरजेडी का विरोधियों पर तीखा प्रहार

Edited By:  |
 Nitish government has lost sleep due to Tejashwi Worker Darshan cum Samvad program  Nitish government has lost sleep due to Tejashwi Worker Darshan cum Samvad program

PATNA :राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की “कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद” कार्यक्रम से नीतीश सरकार की नींद हराम हो गया है। सत्तापक्ष के नेताओं में इतनी बेचैनी और बौखलाहट बढ़ गई है कि इन लोगों को कुछ दिखाई नहीं पर रहा है। सरकार की विफलताओं और कुकर्मों को छिपाने के लिए ही सत्तापक्ष के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता से जुड़े स्थानीय ज्वलंत मुद्दे सामने आ रहे हैं। इन मुद्दों से जनता त्राहिमाम है और नीतीश सरकार बेखबर है। जनसरोकार से जुड़े मुद्दों से शासन-प्रशासन को कोई मतलब नहीं है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से नीतीश सरकार की पोल खुल रही है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि तेजस्वी यादव जी के कुशल नेतृत्व में जनविरोधी नीतीश सरकार से मुक्ति दिलाकर बिहार की जनता को पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने के लिए राजद कार्यकर्ता ढृढ़ संकल्पित है।