Bihar Politics : बेलागंज में NDA प्रत्याशी की भारी बहुमत से होगी जीत, IT मंत्री की दहाड़, सुमित सिंह ने बेलागंज में किया चुनाव प्रचार

Edited By:  |
NDA candidate will win with huge majority in Belaganj NDA candidate will win with huge majority in Belaganj

GAYA :बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह गया पहुंचे, जहां उन्होंने बेलागंज विधानसभा के कई गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान वे रसलपुर गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी भी पहुंची, जहां दोनों का स्वागत ग्रामीणों ने शॉल एवं तलवार भेंट कर किया.

इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों को जिम्मेदारी मिली है कि अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करें, इसी क्रम में बेलागंज पहुंचे हैं. बेलागंज के विभिन्न गांवों का हमने दौरा किया हैं, जहां जनता का समर्थन हमें मिल रहा है. बेलागंज के लोग भी बदलाव चाहते हैं. हमें पूरा यकीन है कि बेलागंज में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की भारी बहुमत से जीत होगी. उन्होंने कहा कि वैसे तो बिहार के चार विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है लेकिन बेलागंज विधानसभा में जो माहौल बना है, उससे यह प्रतीत होता है कि लोगों ने जनता दल यूनाइटेड को समर्थन देने का मन बनाया है.

वहीं, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव द्वारा सुरक्षा मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. गृह विभाग अगर आवश्यक समझेगा तो सुरक्षा देगा. इसमें हमलोग कोई ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. वहीं, रसलपुर गांव निवासी परशुराम सिंह ने बताया कि आज आईटी मंत्री सुमित कुमार सिंह और जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी भ्रमण के दौरान उनके गांव पहुंचे है, जहां उनका स्वागत किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी का चेहरा देखकर ही लगता है कि जनता उन्हें अपना समर्थन दे रही है.

उन्होंने कहा कि विगत 35 सालों से बेलागंज से जो विधायक रहे हैं, उनके प्रति लोगों के मन में उथल-पुथल है. प्रकृति का नियम भी है कि बदलाव होना चाहिए और इस बार लोग बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हसनपुर, बढमा सहित कई ऐसे गांव है, जहां आज तक सड़क नहीं है. आज भी बच्चियां नाला पार कर स्कूल जाती है. बरसात के मौसम में अभिभावक कंधे पर बच्चों को बैठाकर स्कूल जाते हैं. इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है ? इस बार बेलागंज में बदलाव होगा.