BREAKING : शिवसेना के बाद अब NCP में टूट! : समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे अजित पवार, शिंदे सरकार में बनेंगे डिप्टी सीएम

Edited By:  |
 NCP leader Ajit Pawar reached Raj Bhavan with 18 supporting MLAs  NCP leader Ajit Pawar reached Raj Bhavan with 18 supporting MLAs

NEWS DESK : महाराष्ट्र की सियासत में एकबार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, शरद पवार की पार्टी NCP के बड़े नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने एकबार फिर महाराष्ट्र की सियासत को गरमा दिया है। वे अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक करने के बाद राजभवन के लिए रवाना हो गये हैं और बड़ा 'गेम' खेल दिया है।

अजित पवार बन सकते हैं मंत्री

बताया जा रहा है कि अजित पवार बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं और आज ही छगन भुजबल के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही दिलीप पाटील, हसन मुशरीफ, सुनील वलसाडे भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच चुके हैं। साथ ही बीजेपी के भी कई मंत्री मौजूद हैं। शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल भी पहुंच गये हैं।

फिलहाल ये कयास लगाया जा रहा है कि वे महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि अगर वे शिंदे सरकार में शामिल होते हैं तो उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। साथ ही उनके 9 समर्थक विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि वे NCP की राज्य इकाई के रूप में काम करने का मौका नहीं दिए जाने से नाराज़ हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के 105 विधायक हैं। वहीं, शरद पवार की पार्टी NCP के पास कुल 53 विधायक हैं। कांग्रेस के कुल 44 MLA हैं। निर्दलीय 13 हैं। AIMIM के 2 और समाजवादी पार्टी के 2 विधायक हैं।

(अपडेट जारी है)