एक्शन में नवादा एसपी : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का काटा ऑन द स्पॉट चालान

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada SP issued on the spot challan to drivers violating traffic rules  Nawada SP issued on the spot challan to drivers violating traffic rules

NAWADA :नवादा में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए नवादा पुलिस ने शहर भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नवादा एसपी अभिनव धीमान शहर के सड़कों पर उतर कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों के ऑन द स्पॉट चालान काटा है।

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक पर एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही है। इस अभियान के दौरान पुलिस द्वारा वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। दरअसल, नवादा में यातायात नियमों पर लगाम कसने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान नवादा एसपी सख्ती से काम कर रहे हैं। हर वाहन को रोक कर तलाशी ली जा रही है। बता दें कि नवादा पुलिस का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करवाना और किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोकना है। चेकिंग अभियान का मकसद लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना और कानून का सख्ती से पालन करवाना है। एसपी अभिनव धीमान ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के लिए जिले मे विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।