नहीं रुक रहा पेड़ों की अवैध कटाई : जंगली इलाकों में लकड़ी माफिया काफी सक्रिय, वन विभाग की टीम लगातर कार्रवाई करने में जुटी
गढ़वा:खबर है झारखंड के गढ़वा जिले की जहां जंगली इलाकों में पेड़ों की अवैध कटाई काफी जोरों पर हो रही है. लकड़ी माफिया बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी कर रहे हैं. वन विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा है अवैध कटाई.
राज्य का गढ़वा जिला जो कि तीन राज्यों की सीमावर्ती जिला है जिसमें छत्तीसगढ़,यूपी और बिहार आता है. यह जिला झारखंड का अंतिम जिला होने के साथ-साथ यहां जंगली क्षेत्र काफी पड़ता है लेकिन गढ़वा के इन जंगली इलाकों में माफियाओं की नजर पड़ी है और इन दिनों ये लकड़ी माफिया जंगलों में काफी सक्रिय हो गए हैं.
जंगली इलाके से बेशकीमती लकड़ी की कटाई करने के बाद तस्करी कर सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़,यूपी,बिहार सहित झारखंड के कई जिलों में तस्करी कर रहे हैं. अभी हाल के दिनों में वन विभाग ने लगातार जंगली इलाके यथा भंडरिया,बढ़गढ़,रंका,रमकंडा,चिनियां,कांडी,मेराल में छापेमारी अभियान चलाकर लकड़ी माफियाओं को जंगलों से खदेड़ा है जबकि लाखों के बेशकीमती लकड़ियां भी बरामद की है. पिछले एक सप्ताह में लकड़ी माफिया काफी सक्रिय हुए हैं जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारी एक टीम बनाकर लगातर कार्रवाई कर रही है.
इस मामले में नार्थ और साउथ डिवीजन के DFO ने बताया कि लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध लगातर कार्रवाई की जाती रही है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी कमी आई है. कई जगहों पर जलावन की लकड़ियों के लिए जंगलों की कटाई करते हैं जिसे समय-समय पर कार्रवाई की जाती है और आगे भी की जाएगी.