बक्सर : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लालू यादव पर बयान पर सांसद सुधाकर सिंह का कड़ा हमला

Edited By:  |
MP Sudhakar Singh's strong attack on Deputy CM Samrat Chaudhary's statement on Lalu Yadav MP Sudhakar Singh's strong attack on Deputy CM Samrat Chaudhary's statement on Lalu Yadav

कयमूर: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा लालू यादव पर दिए गए बयान पर बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने जमकर विरोध जताया। सांसद ने कहा कि सम्राट चौधरी का यह बयान पूरी तरह से हास्यास्पद और निराधार है।सुधाकर सिंह ने कहा, "लालू प्रसाद जी हमारे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने कुशलता के साथ लंबे समय तक इस दल का नेतृत्व किया है। वहीं, सम्राट चौधरी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से क्यों हटाए गए? उनकी अक्षमता ही इसका मुख्य कारण है। अगर वह सक्षम होते तो कभी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए नहीं जाते। अब जो भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हैं, वे मंत्री रहते हुए भी प्रदेश अध्यक्ष बने हुए हैं। ऐसे में सम्राट चौधरी जैसे अक्षम व्यक्ति का लालू जी पर टिप्पणी करना पूरी तरह से हास्यास्पद है।"

सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर भी जवाब दिया, जिसमें फड़नवीस ने कहा था कि "लालू जी ने जितने भी सपने देखे, वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने ही रहेंगे, वे कभी पूरे नहीं होंगे।" इस पर सांसद ने पलटवार करते हुए कहा, "भा.ज.पा. के नेता लालू प्रसाद जी के सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। जिस समय से ये लोग राजनीति में आए हैं, उतना समय तो लालू जी ने अपनी राजनीति में सेवा दी है। उन्होंने सैकड़ों विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और यहां तक कि प्रधानमंत्री भी बनाए हैं। ऐसे लोग बिना किसी ठोस आधार के बयान देते रहते हैं।"

सुधाकर सिंह का कहना है कि भाजपा के नेताओं को पहले अपने स्तर को समझना चाहिए और फिर ऐसे बेतुके बयान देने चाहिए।