ट्रेन में बेटियों से छेड़छाड़ करना पड़ेगा महंगा : एक कॉल पर आरोपी अब पहुंच जाएगा हवालात, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Edited By:  |
Reported By:
 Molesting daughters in train will be costly  Molesting daughters in train will be costly

MUZAFFARPUR : आए दिन ट्रेन में सफर करने के दौरान बेटियों से छेड़खानी के मामले सामने आते हैं। कभी स्कूली छात्राएं शिकार होती है तो कभी अकेले सफर करने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ की जाती है लेकिन अब बेटियों की सुरक्षा को‌ लेकर रेलवे पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है।

बेटियों से छेड़छाड़ करना पड़ेगा महंगा

इस प्लान के तहत मात्र एक कॉल पर पुलिस आपके बोगी में पहुंच जाएगी और छेड़खानी करने वाले हवालात में होंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मुजफ्फरपुर में महिला यात्रियों को लेकर महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर के जारी होने से बेटियां अपने आपकों ट्रेनों में सुरक्षित महसूस करेंगी। यह शुरुआत रेल जीआरपी ने की है। अभी 7 स्टेशनों पर कार्य शुरू हुआ है।

GRP मुजफ्फरपुर की महिला हेल्प डेस्क पर तैनात प्रिंसी कुमारी ने बताया है कि मुजफ्फरपुर सहित समस्तीपुर और दरभंगा, मोतिहारी, सोनपुर, सगौली, रक्सौल में एक साथ शुरू की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 7033616649 है। ऐसे में किसी भी महिला यात्री को कोई भी परेशानी होगी तो उसको तुरंत ही मदद मिल जाएगी। इसके साथ ही लंबे सफर के दौरान कई महिलाओं को घबराहट होती है तो उनके लिए काउंसलिंग की जाएगी। इसी को देखते हुए रेलवे ने महिलाओ के लिए अब महिला हेल्प डेस्क लाइन की शुरूआत की है।