Bihar Politics : दरभंगा एम्स के रूप में मिथिला को मिली ऐतिहासिक सौगात, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जतायी खुशी
PATNA :जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मिथिलांचल के लोगों को खुशी है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में दरभंगा एम्स का शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अविस्मरणीय कार्यक्रम में एनडीए परिवार के वरिष्ठ नेतागण के साथ शामिल हुआ तथा मिथिला की पावन भूमि पर प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन किया।
संजय झा ने कहा कि बिहार को दूसरे एम्स की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी और इसे हमारे मिथिला के केंद्र दरभंगा में देने के लिए मुख्यमंत्री @NitishKumar जी के प्रति पुन: आभार प्रकट करता हूं। दरभंगा में एम्स बनने पर उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पश्चिम बंगाल और नेपाल तक से लोग आसानी से यहां आकर इलाज करा सकेंगे। संजय झा ने यह भी कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार में हमारा बिहार विकास के निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज ही प्रधानमंत्री जी ने स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों की कुल करीब 12,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन किया। निश्चित रूप से इन योजनाओं से प्रदेश में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)