मंत्री से माफी मांगने पर अड़ा विपक्ष : मंत्री श्रवण कुमार पर भावना आहत करने का आरोप लगा तेजस्वी यादव समेत पूरी RJD ने विधानसभा से किया वाक आउट

Edited By:  |
Reported By:
minister se mafi magne ki maang ko lekar tejsahwi samet puri rjd ne sadan se kiya walkout minister se mafi magne ki maang ko lekar tejsahwi samet puri rjd ne sadan se kiya walkout

Patna:-आज बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ और नेता प्रतिपक्ष ने खुद की भावना आहत होने का आरोप लगाते हुए पूरी पार्टी के साथ सदन से वाक आउट कर गए.

वाक आउट से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार माफी नहीं मांगते हैं तबतक वे और उनकी पार्टी के विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे.

दरअसल मनेरगा के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार द्वारा दिए गए जवाब को लेकर तेजस्वी यादव डाटा पर लगातार सवाल उठा रहें हैं।उन्हौने मंत्री के जवाब मे दिए गए डाटा को सफेद हाथी करार दिया था.तेजस्वी के इस आरोप पर अपनी नराजगी जताते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो आंकड़े दिए हैं वह ग्रामीण विकास विभाग का नहीं हैं और उनका डाटा सौ फीसदी सही है.नेता प्रतिपक्ष फर्जी डाटा के आधार पर सदन को गुमराह कर रहें हैं.ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़क गए और उन्हौने अपनी भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हमने गलत किया है तो जो सजा दे हम हम भुगतेंगे..नही तो मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए..इसके बाद भी मंत्री श्रवण कुमार लगातार अपनी बात को दोहराते रहे.. तो नेता प्रतिपक्ष ने कहा मंत्री श्रवण कुमार के रहते वे सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे और पूरी पार्टी के साथ सदन से वाकआउट कर गए.


Copy