लोस चुनाव की तैयारियों को लेकर EC की मैराथन मीटिंग : कई सियासी दलों के प्रतिनिधि भी हुए शामिल, कल CS और DGP के साथ बैठक

Edited By:  |
Reported By:
Marathon meeting of EC regarding preparations for Lok Sabha elections Marathon meeting of EC regarding preparations for Lok Sabha elections

PATNA :आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इलेक्शन कमीशन अब एक्शन में आ गया है। इसी सिलसिले में सोमवार की शाम चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंची, जहां मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ताबड़तोड़ बैठकें की और हर एक पहलू का जायजा लिया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी से लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस क्रम में मंगलवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग की बैठक संपन्न हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट), इण्डियन नेशनल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन), जनता दल (यूनायटेड), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।

इसके साथ ही बिहार राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

कल यानी बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी तथा राज्य की विभिन्न Enforcement agencies के साथ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के क्रम में समीक्षा बैठक करेगी। इसके बाद अपराह्न 2 बजे से 3 बजे तक होटल लेमन ट्री, पटना में भारत निर्वाचन आयोग का प्रेस कांफ्रेंस होगा।


Copy