मंत्री हफीजुल हसन ने की समन्वय समिति की बैठक : कहा, योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तीव्र गति से करना होगा काम

Edited By:  |
mantri hafijul hasan ne ki samnwye samiti ki baithak mantri hafijul hasan ne ki samnwye samiti ki baithak

रांची : झारखंड के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफ़ीजुल हसन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ समन्वय समिति की बैठक की.

बैठक में मंत्री हफ़ीजुल हसन ने कहा कि नगरीय क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए नगर विकास विभाग के नगरीय इकाइयों को सजग रहना होगा. योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए तीव्र गति से काम करना होगा. खुली नालियां किसी घटना की वजह न बने, इसके लिए काम करना होगा और क्षेत्र की जनता के मुताबिक विकास की रूपरेखा तैयार करनी होगी.

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि रांची नगर निगम में कई मसले हैं. साफ सफाई पर फोकस करना है. बारिश में नालियां जाम न हों, ट्रैफिक स्मूथ रहे और नगर निकायों में आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निदान होने चाहिए. शहर को व्यवस्थित करने के लिए और उसमें निरंतरता कायम रखने के लिए अगर 12 घंटे भी काम करने की जरूरत हो तो पदाधिकारियों को काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जो स्ट्रीट लाइट या हाइमास्क लाइट खराब हैं उनकी मरम्मत कराएं और जो वाहन मरम्मत के अभाव में बेकार हो रहे हैं उनकी मरम्मत सुनिश्चित होनी चाहिए. साथ ही जो वाहन मरम्मत के लायक नहीं हैं उनका डिस्पोजल होना चाहिए. सभी को टीम भावना के साथ काम करना होगा.

जलापूर्ति योजनाओं के ट्रायल शुरू होते ही कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की जाए: अरवा राजकमल

नगर विकास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जितनी भी वाटर सप्लाई योजनाओं का काम हो रहा है,उन योजनाओं के ट्रायल शुरू होने के साथ ही घरेलु वाटर कनेक्शन देना शुरू करें. सभी नगर निकाय क्षेत्रों में वाटर स्कीम समय पर पूरी हों, इसकी कार्ययोजना बनाएं. उन्होंने कहा कि अगर किसी स्कीम का निर्माण कार्य अन्य विभाग की एनओसी नहीं मिलने के कारण बाधित होता है तो उसके लिए प्लान बी तैयार रखें.

15 अगस्त तक लाभुकों को दें अफोर्डेबल हाउसिंग का आवंटन

विभाग के सचिव ने निर्देश दिया है कि नगर निकाय में वैसे आवास जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है,उनका गृह प्रवेश सुनिश्चित कराएं. अगर लाभुक द्वारा भुगतान नहीं हो पाया है तो बैंक के माध्यम से उन्हें होम लोन उपलब्ध कराया जाए ताकि सभी को आवास देने की योजना को कार्यान्वित किया जा सके. उन्होंने कहा कि होम लोन के लिए लोन मेले का आयोजन सुनिश्चित किया जाय.

विभागीय समन्वय बैठक में जुड़को,स्वच्छ भारत मिशन,अमृत योजना,शहरी जलापूर्ति योजना,शहरी आवास योजना,नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन,आरआरडीए,लाइट हाउस प्रोजेक्ट और आवंटित फंड की यूसी के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गए.

बैठक में मुख्य रूप से अपर सचिव नगर विकास मनोहर मरांडी, ज्ञानेंद्र कुमार, नगरीय प्रशासनिक निदेशालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार, रांची नगर निगम प्रशासक अमीत कुमार, ज्योत्सना सिंह,संयुक्त सचिव,नगर विकास विभाग,विभाग में सहायक निदेशक सूरज कुमार,अभिलाषा कुमारी ,अंशु कुमारी,स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदकुलियार,परियोजना निदेशक (वित्त) ज़ुडको अमित चक्रवर्ती, उप परियोजना निदेशक ज़ुड़को उत्कर्ष मिश्रा सहित राज्य के सभी नगर निकायों के प्रशासक - कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर सहित आवास विभाग एवं स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.