लोकसभा चुनाव : बोकारो DC ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारी के साथ की बैठक, EVM डेमोंसट्रेशन पर दी जानकारी
बोकारो : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बोकारो जिला समाहरणालय सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारी के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के डीसी, एसपी समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
10 जनवरी से भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के निर्देश पर सभी पोलिंग स्टेशनों में ईवीएम का डेमोंसट्रेशन होना है. इसको लेकर सभी को जानकारी दी गई. जिस पोलिंग स्टेशन में जिस दिन जागरूकता के लिए ईवीएम रखे जाएंगे उसकी जानकारी देने की बात कही गई है.
इस मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह तैयारी की गई है. लोगों को इवीएम से संबंधित जानकारी दी जाएगी,ताकि मतदान करने में लोगों को दिक्कत न हो और इसके लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी सूचित किया जा रहा है. ताकि मौके पर मौजूद रहकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें और लोगों को भी जागरुक कर सकें.