'नीतीश का नहीं है कोई मुकाबला' : लालू प्रसाद की हुंकार, कहा : मोदी का खेल खत्म, I.N.D.I.A गठबंधन की बंपर जीत तय

Edited By:  |
Lalu Prasad praised Nitish Kumar fiercely Lalu Prasad praised Nitish Kumar fiercely

PATNA :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एकबार फिर केन्द्र सरकार पर तीखा निशाना साधा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दो टूक अंदाज में कहा कि मोदी का अब खेल खत्म।


I.N.D.I.A गठबंधन की बंपर जीत तय

नई दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की बंपर जीत होगी और सभी राज्यों में हमारी जीत पक्की है। सभी प्रदेशों से अच्छी रिपोर्ट सामने आ रही है। मोदी का खेल अब खत्म हो गया।


'नीतीश कुमार का नहीं है कोई मुकाबला'

वहीं, मीडिया ने जब ये पूछा कि बीजेपी द्वारा लगातार नीतीश कुमार पर उनके मानसिक संतुलन खराब होने का आरोप लगाया जा रहा है, इस पर लालू प्रसाद ने बुलंद आवाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि भाजपा फालतू की बातें करती है। नीतीश कुमार कोई मुकाबला है।