जज की नौकरी छोड़ बीजेपी करेंगे ज्वाइन : कोलकता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने छोड़ी नौकरी, बीजेपी ज्वाइन करने का किया ऐलान

Edited By:  |
 Kolkata High Court Justice Abhijit Gangopadhyay resigns, announces to join BJP  Kolkata High Court Justice Abhijit Gangopadhyay resigns, announces to join BJP

Desk: कोलकता हाईकोर्ट (Kolkata High Court) के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय (Justice Abhijit gangopadhyay) बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे। पार्टी ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी। अचानक लिए इस फैसले से जस्टिस गंगोपाध्याय काफी चर्चा में आ गए हैं। प्रत्येक दिन की तरह वो मंगलवार (5 मार्च ) को हाईकोर्ट चैंबर पहुंचे। सभी लोगों से मिले दुआ सलाम हुई इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया।

इसके साथ ही इस्तीफे की कॉपी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Supreme Court CJI DY Chandrachud) और कोलकता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवज्ञानक (Kolkatta High Court CJ TS Shivgyanak) को भेज दी। इसके बाद हाईकोर्ट में हलचल मच गया। जिधर देखों उधर जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की चर्चा होने लगी। इस्तीफा देने के 1 घंटे बाद उन्होंने घोषणा कर दिया कि वो बीजेपी ज्वाइन करेंगे। जस्टिस गंगोपाध्याय ने तारीख का ऐलान कर दिया जिस दिन वो बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हो सकता है वह7मार्च, 2024की दोपहर को कार्यक्रम हो,जिसमें वह बीजेपी को ज्वॉइन करेंगे. इसके एक दिन पहले4मार्च को जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने बताया था कि उन्होंने बतौर न्यायाधीश काम पूरा कर लिया है,क्योंकि कुछ वकीलों और वादियों ने उनसे न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था.

बताया जा रहा है कि जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को बीजेपी तमलुक लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. अभिजीत गंगोपाध्याय 2018 में कोलकाता हाईकोर्ट में बतौर जज नियुक्त किए गए थे. जस्टिस गंगोपाध्याय ने हाजरा कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की है. वे राज्य सेवा के अधिकारी भी रहे चुके हैं.


Copy