केंद्रीय रेल राज्य मंत्री पहुंचे साहेबगंज : 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब दानवे पटेल का भव्य स्वागत, पार्टी की विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
साहेबगंज : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे पटेल दो दिवसीय दौरे पर अपने स्पेशल ट्रेन से साहेबगंज पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को भव्य स्वागत किया. भाजपा के राजमहल विधायक अनंत ओझा ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बुके देकर एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहीं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज राजमहल लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इन बैठकों में रेल राज्य मंत्री हिस्सा लेंगे जहां राजमहल लोकसभा कोर कमेटी, जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही राजमहल लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज जिला अंतर्गत तीन विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं संग बैठक में शामिल रहेंगे. जिसके बाद रेल राज्य मंत्री पंचकठिया स्थित क्रांति जाकर शहीद स्थल पर जाकर शहीद को नमन करेंगे. फिर भोगनाडीह में शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके परिजनों से मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद रेल राज्य मंत्री पाकुड़ जिला की ओर प्रस्थान कर जाएंगे जहां वह 18 जनवरी को पाकुड़ जिला अंतर्गत आने वाले राजमहल लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दे पर बैठक कर विचार विमर्श करेंगे.