झारखंड विधानसभा में बजट सत्र का तीसरा दिन : वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सदन में 128900 करोड़ का बजट किया पेश

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand vidhansabha mai bajat satra ka tisra din jharkhand vidhansabha mai bajat satra ka tisra din

रांची:झारखंड विधानसभा में मंगलवार को चंपई सोरेन सरकार राज्य का बजट पेश की है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में वर्ष 2024 - 25 के लिए एक लाख,28 हजार, 900करोड़ का बजट पेश किया है. बजट पेश करने से पहले झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बजट की प्रति भेंट की.

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में आज पांचवीं बार सरकार का बजट पेश किया है. उन्होंने पिछली सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार की बजट पिछली बार की तुलना में 10 फीसदी अधिक है.

रामेश्वर उरांव ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए“हमर अपन बजट”पोर्टल के माध्यम से एक नवाचारी प्रयोग प्रस्तुत किया था. इसमें लोगों से सुझाव मिले जिसे इसमें शामिल भी किया गया है. 2023-24 में इसे जनमन के और करीब लाने को“हमीन कर बजट”नाम दिया गया. 2024-25 में भी इन प्रयोगों को जारी रखा. गरीबों की आवाज हम बने हैं. कई योजनाएं शुरु की. वर्ष 2019-20 में राज्य का आर्थिक विकास दर 1.1 प्रतिशत था. कोरोना काल का अपवाद छोड़ दें तो वर्ष 2022-23 में विकास दर 6.8 फीसदी रहा. 2023-24 में राष्ट्रीय आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत की तुलना में राज्य का विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.


Copy