झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन : विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरु

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand vidhansabha ke bajat satra ka chautha din jharkhand vidhansabha ke bajat satra ka chautha din

रांची:झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरु हो गई है. सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही विपक्ष के विधायकों का हंगामा शुरू हो गया है. विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच कर हंगामा कर रहे हैं.

राज्य विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. आज सदन की कार्यवाही के दौरान बजट पर चर्चा होनी है. इसके साथ ही प्रश्नकाल के तहत विधायकों के सवाल भी लिए जाने हैं. बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया. मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया है. इस पर सदन में चर्चा होनी है. सदन में आज की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरु हुई है. कार्यवाही शुरु होने से पहले सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि सदन में बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा.

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो धरने पर बैठ कर हंगामा किया. विधानसभा के पोर्टिको में तख्त लेकर धरने पर बैठ गये. धनबाद के पूर्व एसएसपी आईपीएस संजीव कुमार के ऊपर जांच को लेकर धरने पर बैठे.


Copy