JHARKHAND VIDHAN SABHA ELECTION : जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने सभी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
jharkhand vidhan sabha election jharkhand vidhan sabha election

रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची उपायुक्त वरुण रंजन ने रविवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी/सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ सभी अंचलाधिकारी के साथ विधानसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया. बैठक में डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित रूप से कराने का निर्देश दिया

इस बैठक में उप विकास आयुक्त रांची,दिनेश कुमार यादव,अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची,उत्कर्ष कुमार एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी/सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

सभी मतदान केंद्रों में (एमएमएफ) सुनिश्चित न्‍यूनतम सुविधाएं होना अतिआवश्यक

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन ने विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव से जुड़े सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों में (एमएमएफ) सुनिश्चित रूप से हो जिसमें संकेत-सूचक,हैल्‍प डेस्‍क,शौचालय,पीने का पानी,अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार,प्रकाश व्यवस्था,फर्नीचर,रैंप यह सभी चीजें मतदान केंद्रों में सुनिश्चित रूप से हो यह सुनिश्चित पहले से कर लें तथा सभी सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी भौतिक सत्यापन जा कर लें तथा किन मतदान केंद्रों में एमएमएफ की सुविधा हैं कहाँ वैकल्पिक व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही हैं,उसकी सूची बना लें. ताकि सारी व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करा लिया जाए.

संवेदनशील बूथों की सूची बनाए

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन ने विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से कहा कि वैसे संवेदनशील बूथों की सूची बना लें जहाँ पर पूर्व में चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना या कोई विवाद हुआ हो. इसकी सूची जल्द बना लें ताकि इन संवेदनशील बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात किया जा सके. चौकसी बढ़ाया जा सके.

मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था अच्छी हो

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन द्वारा सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रहें इसको लेकर सम्बंधित थाना प्रभारी के साथ बैठक करते हुए समन्वय बना लें साथ ही संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल रहे यह सुनिश्चित कर लें.

रुट चार्ट की समीक्षा

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन द्वारा सभी चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी रुट चार्ट को बेहतर से देख लें जहाँ छोटी गाड़ी की आवश्यकता हैं जहाँ बड़ी गाड़ी मतदान केंद्रों में नहीं पहुंच पाए वहाँ छोटे वाहन दें. पोलिंग पार्टी कोEVMलेकर ज्यादा नहीं चलना पड़े, इस पर विशेष ध्यान दें. पोलिंग पार्टी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों में पहुंचे यह सुनिश्चित रखें.

मतदान केंद्रों में प्रकाश की व्यवस्था

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित रूप से रहे, मॉक पोल के दौरान अंधेरा नहीं रहे, रौशनी की व्यवस्था रहे, यह सुनिश्चित रूप से करें.

चुनाव के तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,वरुण रंजन द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि होम वोटिंग,रुट चार्ट, EVMरिजर्व रखें कहीं अगर ख़राब होता है,तो तुरंत उन केंद्रों मेंEVMउपलब्ध कराया जा सकें. रैंप जिन मतदान केंद्रों में नही हैं वहाँ बनवाए. मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टी को रुकने,खाने,सोने में कोई परेशानी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान दे. साथ मतदान कर्मियों के लिए पूरी व्यवस्था पहले से रहें इसके लिए चेक लिस्ट बना ले. सभी चुनाव से जुड़े पदाधिकारी आपसी समन्वय बना कर रखें. ताकि सारी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनी रहे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--