JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV : विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने 35 प्रत्याशी और राजद ने 6 प्रत्याशियों की जारी की सूची
रांची :झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने मंगलवार देर रात 35 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं राजद ने भी 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
आपको बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की पहली सूची 35 प्रत्याशियों के नाम हैं. वहीं कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. माले ने भी मंगलवार को 3 नाम जारी किये. झामुमो ने सरायकेला के भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन के विरुद्ध अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. झामुमो ने 35 प्रत्याशियों की सूची में अपने 21 विधायकों को भी स्थान दिया है. पार्टी ने धनवार में बाबूलाल मंराडी के विरुद्ध फिर से निजामुद्दीन अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है.
राजद ने मंगलवार को अपने 6 उम्मीदवारों की सूची कर दी. प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने सूची जारी की. अंतत 6 सीटों पर ही राजद को मानना पड़ा.
आइये जानते हैं झामुमो के 35 विधायकों की पहली सूची के बारे में -----
बरहेट-हेमंत सोरेन
राजमहल-एमटी राजा
बोरियो-धनंजय सोरेन
महेशपुर- स्टीफन मरांडी
शिकारीपाड़ा-आलोक सोरेन
नाला-रवीन्द्र नाथ महतो
दुमका-बसंत सोरेन
मधुपुर-हफीजुल हसन
सारठ-उदय शंकर सिंह
गांडेय-कल्पना सोरेन
गिरिडीह-सुदिव्य कुमार सोनू
डुमरी-बेबी देवी
चंदनकियारी-उमाकांत रजक
टुंडी-मथुरा महतो
बहरागोड़ा-समीर मोहंती
घाटशिला-रामदास सोरेन
पोटका-संजीव सरदार
जुगसलाई-मंगल कालिंदी
ईचागढ़-सविता महतो
चाईबासा-दीपक बिरुआ
मझगांव-निरल पूर्ति
मनोहरपुर-जगत मांझी
खरसांवा-दशरथ गगराई
तमाड़-विकास मुंडा
तोरपा-सुदीप गुड़िया
गुमला-भूषण तिर्की
लातेहार-वैद्यनाथ राम
गढ़वा-मिथिलेश ठाकुर
जमुआ-केदार हाजरा
भवनाथपुर-अनंत प्र.देव
सिमरिया-मनोज चंद्रा
सिल्ली-अमित महतो
बरकट्ठा-जानकी यादव
धनवार-निजामुद्दीन
लिट्टीपाड़ा-हेमलाल मुर्मू
राजद प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है---
चतरा-रश्मि प्रकाश
कोडरमा-सुभाष यादव
देवघर-सुरेश पासवान
गोड्डा-संजय प्रसाद यादव
विश्रामपुर-नरेश प्रसाद सिंह
हुसैनाबाद-संजय कुमार सिंह यादव