JHARKHAND POLITICS : झामुमो से जल्द निलंबन मुक्त होंगे विधायक चमरा लिंडा, पार्टी ने लिया निर्णय

Edited By:  |
jharkhand politics jharkhand politics

रांची : हेमंत सोरेन सरकार के विधानसभा में 8 जुलाई को विश्वास मत प्राप्त करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने विधायक चमरा लिंडा को निलंबन मुक्त करने का फैसला किया है. यह इसलिए किया जा रहा है,क्योंकि चमरा लिंडा ने सरकार के समर्थन में वोटिंग की थी. इसी से ऊपहार स्वरूप उन्हें निलंबन मुक्त किया जायेगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक चमरा लिंडा ने इंडिया गंठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार सुखदेव भगत के खिलाफ बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उनके इस कृत्य को लेकर उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा से निलंबित किया गया था.

उधर बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम,जिन्होंने राजमहल से पार्टी की नीतियों के विरोध में इंडिया के अधिकृत प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ चुनाव लड़ा. इन्हें झामुमो से निष्कासित कर दिया गया है. इनके निष्कासन से संबंधित मामला भी विधानसभा अध्यक्ष की अदालत में लंबित है. उधर पार्टी की वरिष्ठ विधायक सीता सोरेन ने भी भाजपा ज्वाइन कर लिया था. पर वो दुमका लोकसभा चुनाव हार गयीं थीं. यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था.

रांची से दीपक कुमार की रिपोर्ट --