JHARKHAND POLITICS : CM चंपई सोरेन की अध्यक्षता में गठबंधन की अहम बैठक, सीट शेयरिंग व साझा रणनीति पर हुई चर्चा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand politics jharkhand politics

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष चम्पई सोरेन की अध्यक्षता में गठबंधन की अहम बैठक हुई. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के साथ हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 में झारखंड में सीट शेयरिंग और साझा रणनीति को लेकर सकारात्मक माहौल में विचार विमर्श हुआ.

सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में सीट शेयरिंग की बात पर सहमति बनी है. बहुत जल्द गठबंधन दलों के बीच सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. इसको लेकर झारखंड में गठबंधन के दलों के बीच सहमति बन चुकी है. इस मौके पर राज्यसभा चुनाव-2024 और ताजा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई.


Copy