JHARKHAND NEWS : बोकारो निवासी छात्र नेता राजवर्धन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, NSUI का राष्ट्रीय प्रवक्ता किया गया नियुक्त
Edited By:
|
Updated :18 Oct, 2024, 01:13 PM(IST)
Ranchi : झारखंड के बोकारो जिले के रहने वाले छात्र नेता राजवर्धन कोNSUIमें बड़ी जिम्मेदारी मिली है. छात्र आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले छात्र नेता राजवर्धन ठाकुर को एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
राजवर्धन ठाकुरNEETपेपर लीक के खिलाफ आंदोलन और दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं. नियुक्ति पर राजवर्धन नेNSUIके राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी एवं मीडिया प्रभारी ऋषि एच पांडे शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया एवं कहा कि हम छात्रों और युवाओं की आवाज को बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आंदोलन के माध्यम से अपनी आवाज उठाते रहेंगे. किसी भी हाल में छात्रों के हक व अधिकार को छीनने नहीं देगे.
रांची से राहुल की रिपोर्ट--