JHARKHAND NEWS : तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दीपक मिश्रा हुए सम्मानित
NEWS DESK : बिहार-झारखंड मेडिकल फोरम के तत्वावधान में 20 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों राज्यों में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सीड्स संस्था के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा को सम्मानित किया गया.
दीपक मिश्रा भारत में तंबाकू नियंत्रण अभियान के अग्रणी के रूप में जाने जाते हैं. उनका संगठन सीड्स पिछले14वर्षों से अधिक समय से तंबाकू नियंत्रण अभियान के कार्यान्वयन में बिहार,झारखंड और दिल्ली सरकार को तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है. सीड्स भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर देश के सभी शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. साथ ही राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा2003)के अनुपालन में उनका बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है. विदित हो कि सीड्स संस्था को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)से प्रतिष्ठितWNTDअवार्ड2020से नवाजा जा चुका है.