JHARKHAND NEWS : रांची में दिशोम गुरु शिबू सोरेन द्वारा मचान मिथिला पंचांग का किया गया लोकार्पण

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : मिथिलांचलवासियों की सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था ’’मचान उत्कर्ष फ़ाउंडेशन ’’ द्वारा प्रकाशित मिथिला पंचांग 2025 का लोकार्पण राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन द्वारा उनके आवास पर सम्पन्न हुआ. उन्होंने राज्य में प्रवास कर रहे मिथिलांचवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं संप्रेषित की है.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भारतेन्दु झा ने दिशोम गुरु का अभिनंदन मिथिला के पारम्परिक पाग एवं दोपटा से किया. साथ ही उन्हें मिथिला पेंटिंग भी प्रदान की.

इस मौके पर ब्रजकुमार झा एवं नर्मदेश्वर झा भी उपस्थित थे. भारतेंदु झा ने उन्हें बताया कि मचान'सर्वभाषा उन्नयन" की भावना से कार्य करने वाली संस्था है जो भाषाओं के संवर्धन एवं विकास हेतु प्रतिबद्ध है. साथ ही उनके स्वस्थ एवं दीर्घ आयु की मंगलकामना करता है.

श्रद्धांजलि : इस वर्ष पंचाग में जिन मिथिला विभूतियों के छाया चित्र प्रकाशित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं,उनके नाम हैं - मैथिली कवि विद्यापति,मिथिला स्वर कोकिला पद्मभूषण सम्मानित स्व. शारदा सिन्हा,जगत जननी माँ जानकी के प्राकट्य स्थल पूनौरा धाम के विकास हेतु आजीवन सक्रिय पूर्व सांसद स्व. प्रभात झा, ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद,देवघर बाबा धाम के पूर्व ट्रस्टी एवं राजनीतिज्ञ स्व. कृष्णानन्द झा,कुशल शिक्षा प्रशासक स्व. पशुपति झा एवं समाजसेवी स्व. तारकान्त ठाकुर .

पंचांग में विशेष वर्ष भर के व्रत,त्योहार एवं महापुरुषों की जयंती की जानकारी दी गयी है. मिथिलांचलवासी इस पंचाग से विवाह,द्विरागमन,मुण्डन,उपनयन,गृहारम्भ,गृहप्रवेश,एकादशीव्रतोद्यापन,भदवा (पंचक) इत्यादि की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

पंचांग की निःशुल्क प्राप्ति हेतु मोबाइल नंबर 8873002101,9334706120 पर अनुरोध किया जा सकता है.

भारतेन्दु झा

अध्यक्ष