JHARKHAND NEWS : NTPC कोल माइंस ने स्टार रेटिंग पुरस्कार जीता
रांची : एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) की तलाईपल्ली और दुलांगा कोयला खदानों को वर्ष 2022-23 के लिए 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार भारत सरकार के कोयला और खान मंत्री,जी. किशन रेड्डी और कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव,एनएमएल के सीईओ अनिमेष जैन,तलाईपल्ली के परियोजना प्रमुख ए.एस. यादव और दुलंगा के परियोजना प्रमुख बी.आर. प्रसून को21अक्टूबर, 2024को नई दिल्ली में आयोजित कोयला खदानों की वार्षिक स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में प्रदान किए गए.
एनटीपीसी और पूरे देश की कोयला आवश्यकता में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए टिकाऊ खनन प्रथाओं को आगे बढ़ाने में एनएमएल के मार्ग का प्रमाण हैं.
भारत की कुल384कोयला खदानों ने इस प्रतिष्ठित स्टार रेटिंग पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा की. इनमें से43कोयला खदानों को5स्टार रेटिंग प्रदान की गई.