JHARKHAND NEWS : प्रधान सचिव ने सिरमटोली-मेकन फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, 15 मार्च तक कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने निर्माणाधीन सिरमटोली-मेकन फ्लाईओवर का मंगलवार को निरीक्षण किया. उनके साथ विभाग के वरीय अभियंता भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर किया.

प्रधान सचिव ने सिरमटोली-मेकन फ्लाईओवर के निर्माणकर्ता एजेंसी एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर को हर हाल में 15 मार्च तक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सिरमटोली से कांटाटोली कनेंक्टिंग फ्लाईओवर का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणकर्ता एजेंसी डीआरए को फरवरी के अंत तक कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.

पथ निर्माण विभाग के वरीय अभियंताओं ने फ्लाईओवर के पुराने हाईकोर्ट की ओर बन रहे रैंप से प्रधान सचिव को वाहन के द्वारा रेलवे लाइन के उपर हाल में बने स्टे केबल ब्रिज तक ले गये. वहां से प्रधान सचिव ने स्टे केबल ब्रिज को देखा. उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रेलवे केबल स्टे ब्रिज पर बने सेगमेंट गडर पर एक परत बिटुमिन से कालीकरण कर दिया जाये ताकि फ्लाईओवर के सुदृढता की वैज्ञानिक जांच की जा सके. गडर पर बिटुमिन की परत चढाने के लिए रेलवे से ब्लॉक की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए सुनील कुमार ने रेलवे के डीआरएम से बातचीत कर शीघ्र ब्लॉक देने का आग्रह किया. उम्मीद है एक दो दिनों में रेलवे से ब्लॉक मिल जायेगा.

प्रधान सचिव सुनील कुमार रेलवे स्टे केबल ब्रिज का मुआयना करने के बाद पटेल चौक गये. इसके अलावा उन्होंने स्टे केबल ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर जाकर निर्माण कार्य की बारीकियों को देखा. इसके बाद सुनील कुमार राजेंद्र चौक गये,वहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे पौधरोपण को देखा और वहां राजेंद्र चौक के गोलंबर को आकर्षक पौधों को लगाने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर टीबी सिंह को निर्देश दिया कि यु़द्ध स्तर पर काम करके15मार्च तक सभी कार्य पूरा कर लिया जाय. प्रधान सचिव सुनील कुमार सिरमटोली से कांटाटोली कनेंक्टिंग फ्लाईओवर निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्हें बताया गया कि फ्लाईओवर के जियोटेक के माध्यम से मिट्टी जांच के लिए बोरिंग का काम संपन्न हो गया है. साथ ही सरना स्थल को बचाते हुए नये क्रास आर्म डिजायन पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए प्रधान सचिव ने जल्द से जल्द नये डिजायन को स्वीकृत करा कर फरवरी के अंत तक काम शुरू कराने का निर्देश दिया.

सुनील कुमार के साथ उनके ओएसडी विजय कुमार,पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख संजय कुजूर और मुख्य अभियंता मनोहर कुमार,कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार कच्छप निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--