JHARKHAND NEWS : केंद्रीय सरना स्थल पर आदिवासी संगठनों ने किया प्रदर्शन, कनेक्टिंग फ्लाईओवर के विरोध में किया ग्राम सभा
रांची : राजधानी रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल में बुधवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन हुआ,जिसमें सरना स्थल के अंदर जमीन के अधिग्रहण और भविष्य में होने वाले भूमि कब्जे का पुरजोर विरोध किया गया. आदिवासी संगठनों के द्वारा प्रदर्शन होता देख जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंचे और आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया.
इस मौके पर आदिवासी मामलों के जानकार सोनू खलको ने कहा कि केंद्रीय सरना स्थल झारखंड के आदिवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है,जहाँ पर वर्षों से सरना पूजा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित होती रही है. यह स्थल हमारी गौरवपूर्ण आदिवासी रुढ़ीगत प्रथाओं का मुख्य केंद्र हैऔर इसे किसी भी हाल में नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.
रांची से विशाल की रिपोर्ट--