JHARKHAND NEWS : CM हेमंत सोरेन ने सुकुरहुटू में ट्रांसपोर्ट नगर फेज-1 का उद्घाटन एवं फेज-2 का किया शिलान्यास

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के सुकुरहुटू में गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नवनिर्मित ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-1 का उद्घाटन एवं फेज-2 का शिलान्यास किया. इससे पूर्व सीएम का कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया.

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के सुकुरहुटू में 113.82 करोड़ की लागत से बन कर तैयार फेज-1 ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन किया है. वहीं सीएम ने फेज 2 के लिए भूमि पूजन किया है. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री हाफिजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नगर विकास के प्रधान सचिव ने पौधा और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. वहीं मंत्री हफीजुल हसन का भी पौधा और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. रांची के डीसी ने राज्यसभा सांसद महुआ माजी का स्वागत किया.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि रांची को सुसज्जित और व्यवस्थित ट्रांसपोर्ट नगर मिल गया है. अभी शुरुआत हुई है और कई चीज इसमें जोड़ी जायेगी. ट्रांसपोर्ट नगर बन जाने से किसी को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. शहर के विकास के लिए यह ट्रांसपोर्ट नगर मिल का पत्थर साबित होगा. इस स्थान से लोगों को दूसरे शहर में जाने की व्यवस्था होगी. दूसरे राज्यों से आये वाहन अक्सर रास्ता भटक जाते हैं. अब ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी. इससे शहर में लगने वाले जाम में काफी हद तक निजात मिलेगी. यातायात व्यवस्था सुगम होगा. शहर में भारी वाहन नहीं आयेंगे,जिससे सड़कों पर आवागमन में आसानी होगी. वहीं भारी माल वाहक वाहनों के पार्किंग,लोडिंग-अनलोडिंग,वाहन चालकों के ठहरने सहित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े कार्य एक ही जगह हो सकेंगे.