JHARKHAND ELECTION 2024 : रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप सेल के साथ की मीटिंग, दिये आवश्यक निर्देश
रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची उपायुक्त वरुण रंजन सोमवार को समाहरणालय सभागार में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप सेल के साथ बैठक की. बैठक में उप विकास आयुक्त रांची, दिनेश कुमार यादव, परीक्ष्यमान सहायक दण्डाधिकारी सह सहायक समाहर्ता, रांची, आदित्य पांडेय एवं स्वीप टीम उपस्थित थी.
वृहद रूप से स्वीप गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची,वरुण रंजन के द्वारा वृहद रूप से स्वीप गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया.इसमें अधिक से अधिका संख्या में मतदाताओं को शामिल करने के लिए एवं विभिन्न बैंक/PSU/सरकारी संस्थान/ गैर सरकारी संस्थानों मेंVAFगठित कर स्वीप गतिविधियां/ मतदाता जागरूकता चलाने का निर्देश दिया गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, वरुण रंजन के द्वारा सम्बंधित अधिकारी को कहा कि मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्हें जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े आयोजन करें ताकि वे इन सबके माध्यम से अपना मतदान के महत्व को समझेंगे. कुछ नया करें ताकि मतदाता बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों से प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--