JHARKHAND ELECTION 2024 : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, इंडिया ब्लॉक की गारंटी सिर्फ झूठ का पुलिंदा
रांची: इंडिया गठबंधन ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है. इंडिया गठबंधन के द्वारा 7 गारंटी की घोषणा को लेकर भाजपा ने तंज कसा है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंडिया गठबंधन की गारंटी सिर्फ झूठ का पुलिंदा है. शिवाराज सिंह ने कहा है कि पिछली बार भी जेएमएम और कांग्रेस ने गारंटी दी थी जो पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पुराने वादे पूरे नहीं किये और नये वादे लेकर सामने आ गये.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा झामुमो और कांग्रेस ने पिछली बार भी गारंटी दी थी.उन्होंने 5 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था. वे ऐसा करने में विफल रहे.उन्होंने हर महिला को 2000 रुपये देने का वादा किया था." उन्होंने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. उन्होंने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है.''
बता दें कि इंडिया ब्लॉक ने 5 नवंबर को आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया.इसमें युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियों और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज का वादा किया गया है.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--