सावधान ! : नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद आज,बाहर निकलने पर हो सकती है परेशानी..

Edited By:  |
Reported By:
Jharkhand bandh today against the niojan niti  of Hemant government Jharkhand bandh today against the niojan niti  of Hemant government

Ranchi:- हेमंत सरकार द्वारा लाई गई नई नियोजन नीति के खिलाफ आज झारखंड बंद का आह्वान किया गया है.झारखंड यूथ एसोसिएशन ने 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ संपूर्ण झारखंड बंद बुलाया है और इस बंद को लेकर सरकार द्वारा व्यपाक इंतजाम किए गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती के लिए राजधानी रांची समेत सभी जिला में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गये हैं.रांची में ही करीब 1 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है वहीं रैपिड एक्शन फोर्स,क्यूआरटी,महिला पुलिस एवं लाठी पार्टी की अलग से तैनाती की गई है.इसके साथ ही जिला मुख्यालय समेत अन्य संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है.बंद को देखते हुए कई स्कूलों ने आज बंद कर दिया है ताकि छात्र-छात्राओं के विशेष परेशानी न उठाना पड़े


Copy