Bihar Politics : तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे JDU प्रदेश अध्यक्ष, कहा : 2025 में स्थायी रूप से घर बैठा देगी बिहार की जनता

Edited By:  |
 JDU state president lashed out at Tejashwi Yadav  JDU state president lashed out at Tejashwi Yadav

GOPALGANJ : NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गोपालगंज पहुंचे जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया।

तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे JDU प्रदेश अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि 4 डिग्री ठंड से लेकर 40-45 डिग्री गर्मी तक जनता के लिए खड़ा रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जब कोई सवाल या टिप्पणी करता है तो आश्चर्य होता है। इस तरह के लोग अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करें, क्या कोई काम हुआ था उस समय?

इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता लगातार जिस जिले में जा रहे हैं, नयी-नयी सौगात दे रहे हैं। तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है और न ही कोई मुद्दा है इसलिए जनता को इधर-उधर की बात कर बहकाने का काम कर रहे हैं। बिहार की जनता 2025 में उन लोगों को स्थायी रूप से घर बैठा देगी।

(गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट)