Bihar News : देशभर में आज से तीन नये आपराधिक कानून लागू, जमुई पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Edited By:  |
 Jamui Police made people aware about the new law  Jamui Police made people aware about the new law

JAMUI : जमुई पुलिस द्वारा आज तीन नए आपराधिक कानून, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों पर आम जनता के उन्मुखीकरण हेतु विभिन्न थानों द्वारा थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन द्वारा भी खैरा थाना परिसर में आमलोगों को संबोधित करते हुए नए आपराधिक कानून की अवधारणा एवं उद्देश्य पर विस्तृत संबोधन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नए कानून में न्याय और नागरिक को केंद्र में रखे जाने की संकल्पना पर बल देते हुए सभी नागरिकों को महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष प्रावधान, त्वरित न्याय के लिए निर्धारित समयसीमा, पुलिस द्वारा अनुसंधान में तकनीक का प्रयोग, इत्यादि को अवगत कराया गया।

वही गिद्धौर थाना में थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने भी आम जनों और जनप्रतिनिधि के साथ नए कानून के बारे में जानकारी दी और अपील किया की आप लोग अपने क्षेत्र में लोगो को नए कानून के बारे में जानकारी दे। इस मौके पर एसआई अनुज कुमार, एसआई रंजीत कुमार, एसआई आयुषी कुमारी, एवम सभी पुलिस के जवान मौजूद रहे।

(जमुई से सदानंद कुमार )