सवालों के जवाब पर उठे सवाल : जब MLA साहब अपने सवाल का ऑनलाइन जवाब नहीं पढ पाए ..तो स्पीकर साहब ने उनके पीए को चैंबर में बुला लिया..

Edited By:  |
Reported By:
Jab speaker sahab ne mla ke pa ko talab kiya Jab speaker sahab ne mla ke pa ko talab kiya

Desk:-बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रश्नोत्तर काल को लेकर काफी सजग है यही वजह है कि वे विधायकों के सवाल का समय से जवाब नहीं देने वाले विभाग के मंत्रीजी को हड़काने में देर नहीं करते हैं वहीं मंत्री एवं विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाईन जवाब को सीरियसली नहीं लेने वाले विधायकों का भी क्लास लगाते हैं..आज उन्हौने विधायकजी के पीए का क्लास लगा दिया...

दरअसल सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम के गृह विभाग से संबंधित सवाल पूछा था ..लेकिन सरकार की तरफ सो किसी मंत्री ने जबाब नहीं पढ़ा.. जिस पर माले विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि महोदय उन्हौने खुद जबाब नहीं पढ़ा है. इसलिए मंत्री जी जवाब पढ़ देते तो अच्छा रहता...

जिस पर वित्त मंत्री ने कहा की विधायक के पीए को ट्रेनिंग दिया गया था... वह क्यों नहीं विधायक को जबाब बताते हैं...इस पर विधानसभा सभा अध्यक्ष ने कहा कि महबूब आलमजी.. आप अपने पीए को हमारे चैम्बर लंच टाइम में भेजिए ...उस के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष में मजाकिया अंदाज़ में एक दूसरे पर चुटकी ली गई.. कि अगर विधायक ही जबाब नहीं पढ़ेंगे तो कैसे काम चलेगी.. इस पर आसन ने कहा कि सरकार को धन्यवाद देते है की सभी प्रश्नों का शत प्रतिशत जबाब सरकार ने दिया है.. इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अध्यक्षजी के निर्देश पर सरकार ने पहल करते हुए विधायक के पीए को ट्रेनिंग दी है,लेकिन इतनी अच्छी व्यवस्था के बाद भी अगर कोई एक्टिव ना है तो क्या किया जाए...

इस पर आसन ने कहा कि इस बगिया में कई तरह के फूल है. इस लिए किसी कमजोर फूल को भी सूखने नहीं दिया जाएगा.. इस पर विधानसभा अध्यक्ष से मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि जवाब कोई सुनता भी नहीं है तो इस पर क्या किया जा सकता है....


Copy