इस बार ऐसे मनेगा लालू का जन्मदिन : पार्टी ने सभी पदाधिकरियों को लिख दी चिट्ठी, करना होगा यह काम

Edited By:  |
is bar lalu ke birthday par machega dhamal is bar lalu ke birthday par machega dhamal

पटना : आरजेडी की ओर से पार्टी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर पार्टी को ओर से सभी पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखी गई है। जिसमें निर्देश दिया गया है कि जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को भोजन कराएं।

11 जून को लालू यादव 76वां जन्मदिन मनाएँगे। पार्टी की ओर से इस दिन को सामाजिक न्याय और सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसी को लेकर पार्टी की ओर से सभी पदधिकारियों को पत्र लिखकर भोज का आयोजन करने की बात कही गयी है।

दरअसल, किडनी ट्रांसप्लांट कर लालू यादव हाल ही में सिंगापुर से पटना आए हैं। जिसको लेकर परिवार और पार्टी में खासा उत्साह है। सिंगापुर से पहले वो दिल्ली पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ लिया। इसके बाद वो पटना आए जिससे पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं का जोश हाई है।