IND v/s SA पार्ल वन डे : SA ने जीता....पहले बैटिंग का फैसला...बतौर खिलाडी मैदान में उतरेंगे विराट

Edited By:  |
Reported By:
IND V/S SA IND V/S SA

पटना। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल के बोलेंड पार्क मैदान पर तीन मैचों की वन डे सीरीज का आगाज हो चुका है। टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से हारने के बाद भारतीय टीम पर वन डे सीरीज जीतने का दबाव है। इस बार भारतीय टीम की फिजां थोडी बदली हुई है। इस सीरीज में कप्तान के एल राहुल है जबकि पिछले कई वर्षों से टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली बतौर खिलाडी मैदान में उतरेंगे।

बदली हुई भारतीय टीम

इस बार टीम की कमान के एल राहुल के हाथों में हैं। ऐसे में उनपर बेहतर बैटिंग के अलावा कप्तानी की भी प्रेशर रहेगा। वन डे टीम के लिए रेगुलर कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा चोट के कारण सीरीज से बाहर है। ऐसे में राहुल शिखर धवन के सात ओपनिंग करेंगे। खुद राहुल ने भी कहा है कि अब तक 4 नंबर या 5 नंबर पर व बैटिंग करते रहे हैं, लेकिन वे रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करेंगे।

विराट कोहली अब कप्तान नहीं है, लेकिन वे 3 नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे। कप्तानी से हटने के बाद उनपर प्रेशर नहीं होगा। लेकिन उनसे बडी पारी की उम्मीद सबको हैं। रोहित शर्मा के न रहने से उनपर जिम्मेदारी बडी है। वहीं शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। राहुल के साथ मिलकर बडा स्कोर खडा कर टारगेट चेज करने पर उनपर बडी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, जबकि उनके साथ अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर होंगे। स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार आर अश्विन और यजुवेन्द्र चहल पर होगा।

दोनों की टीम-11

South Africa (Playing XI): Quinton de Kock(w), Janneman Malan, Aiden Markram, Rassie van der Dussen, Temba Bavuma(c), David Miller, Andile Phehlukwayo, Marco Jansen, Keshav Maharaj, Tabraiz Shamsi, Lungi Ngidi

India (Playing XI): KL Rahul(c), Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Rishabh Pant(w), Venkatesh Iyer, Shardul Thakur, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal


Copy