JHARKHAND ELECTION : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पाकुड़ में 9 बजे तक 16.31% हुआ मतदान

Edited By:  |
In the second phase of assembly elections, 16.31% voting took place till 9 pm in Pakur. In the second phase of assembly elections, 16.31% voting took place till 9 pm in Pakur.

पाकुड़ : पाकुड़ के तीनों विधानसभा में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. पाकुड़ में 9 बजे तक 16.31% मतदान हुआ है. बता दें की, पाकुड़ के तीनों विधानसभा में कुल 1014 बूथों पर वोटिंग जारी है और शाम पांच बाके तक वोटिंग होगी। अब तक लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 16.20% वोटिंग हुई है वहीं, महेशपुर विधानसभा में 17.52% मतदान हुआ है.वोट देने को लेकर महिला, पुरुष, यूवा सुबह से ही लाइन पर लगे हुए हैं. वहीं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वेल चेयर की व्यवस्था की गई है. वेल चेयर के माध्यम से बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र लाया जा रहा है.