हेमंत के खिलाफ ED ने दायर की PC : रांची PMLA के विशेष कोर्ट में ED के अधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
hemant ke khilaf ed ne dayer ki pc hemant ke khilaf ed ne dayer ki pc

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस में केंद्रीय जांच एजेंसीEDने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC)दाखिल कर दी है. रांचीPMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) के विशेष कोर्ट में शनिवार कोEDके अधिकारियों ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC)दाखिल कर दी है. इसमें इस बात की विस्तृत जानकारी दी गयी है कि लैंड स्कैम के जरिए कैसे मनी लॉन्ड्रिंग की गयी.

EDकी प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC)पर कोर्ट जल्द ही संज्ञान ले सकता है.

गौरतलब है कि जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन दाखिल की है. हेमंत की गिरफ्तारी का 60 दिन पूरा हो रहा है. इससे पूर्व ईडी के अधिकारी कोर्ट पहुंचे. पीएमएलए की विशेष अदालत में ईडी ने चार्जशीट दाखिल किया है. हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद 13 दिनों तक ईडी ने हेमंत से पूछताछ की. बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का हेमंत सोरेन पर ईडी ने आरोप लगाया है.


Copy