हेमन्त कैबिनेट की बैठक समाप्त : कुल 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बोकारो के योगेंद्र प्रसाद को बनाया गया पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष

Edited By:  |
Reported By:
hemant cabinet ki baithak samapta hemant cabinet ki baithak samapta

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हुई. बैठक में कुल 25 प्रस्तावों का मुहर लगी है. बैठक में कैबिनेट स्तर के कई मंत्री और वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

झारखंड कैबिनेट की बैठक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज 1 और 3 के लिए 19 पथ और 12 पुल के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई है. एमआईएस के संविदा आधारित कार्य के लिए 1 पद के सृजन की स्वीकृति हुई है.

झारखंड वुमेन एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के आयोजन के क्रम में कराए गए अतिरिक्त राशि 4 करोड़ 96 लाख 29 हजार 822 रुपए की घटना उत्तर स्वीकृति मिली है.गर्भवती महिलाओं को मातृ किट की स्वीकृति हुई है. इसमें 14 प्रकार के सामान रहेगा. 1500 करोड़ खर्च होंगे. 6 लाख महिलाओं के बीच वितरित की जायेगी.

140 मध्य विद्यालयों को माध्यमिक उच्च विद्यालय में उत्क्रमण की स्वीकृति हुई है. वहींसीआईडी मामले के निपटारे के लिए अब एडिशनल जुडिशल कमिश्नर स्पेशल देखेंगे.रिपोर्ट पर सभा सचिवालय द्वारा कार्रवाई प्रतिवेदन को झारखंड विधानसभा के आगामी सत्र में सदन पटल पर अप स्थापित किए जाने के संबंध में

श्रीमती विनीता ऊराओं द्वारा 5 5 20 में उग्रवादियों द्वारा क्लियर गय हमले में एरिया कमांडर को मार गिराया गया था . समेकित बाल विकास परियोजना कर्मियों को वेतन भत्ता सत प्रतिशत राज योजना मद से

50 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को वृद्धा पेंशन मिलेगा.

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी की उम्र सीमा में छूट की स्वीकृति मिली है.

वहींबोकारो के योगेंद्र प्रसाद को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.


Copy