मचा हड़कंप : पटना के बेली रोड पर स्कूल बस और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर..
Edited By:
|
Updated :20 Jan, 2023, 09:21 AM(IST)
Reported By:
patna:-बड़ी खबर राजधानी पटना से है..यहां स्कूल बस और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हुई है जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना के बेली रोड स्थित फ्लाई ओवर पर पिकप वैन और स्कूल बस की आमने सामने टक्कड़ हुई है इस टक्कर में पिकप वैन चालक की मौके पर मौत हो गई है जबकि सहचालक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.गनीमत रही है कि स्कूल वैन में बच्चे नहीं थे..अन्यथा कई अन्य जानें भी जा सकती थी.
स्कूल बस के चालक के मुताबिक विपरीत दिशा से आ रही पिकप वैन डिवाइडर क्रॉस कर सीधे उनके बस से टक्कड़ा गई.इसमें पिकअप वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौत मौके पर ही हो गई.