Bihar : नवनिर्मित मातृ शिशु अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
CHAPRA :बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय आज छपरा पहुंचे और उन्होंने छपरा सदर अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया तथा कई अन्य योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने तेजस्वी यादव की आज से शुरू हो रही यात्रा पर बात करते हुए कहा कि जनता को बेरोजगार कर दिया है तो घूमेंगे ही। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने छपरा सदर अस्पताल परिसर में आज मातृ शिशु विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छपरा सदर अस्पताल समेत सारण जिले में लगभग 70 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से कई स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है तथा छपरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी की नई बिल्डिंग भी बनाई जाएगी और इसके लिए उन्होंने डेढ़ साल का समय भी तय किया है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री उद्घाटन स्थल पर पहुंचे तो भाई प्रेम जग गई और उन्होंने नेत्र चिकित्सक डॉ एसके पाण्डेय का इंतजार करने लगे और खुद फोन लगाकर आने की गुहार लगाने लगे। बता दें कि नेत्र चिकित्सक डॉ. एसके पाण्डेय छपरा के जाने-मान नेत्र चिकित्सक हैं।
(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)