JHARKHAND NEWS : आदित्यपुर में भव्य टुसू मेला और मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन
आदित्यपुर (सारायकेला): शनिवार को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में सार्वजनिक टुसू मेला समिति द्वारा भव्य टुसू मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ की विधायक ममता देवी उपस्थित हुईं। उन्होंने इस पर्व के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि टुसू पर्व झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर है, और इसे संजोए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
विधायक ममता देवी ने कहा, "यह पर्व हमारी परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है, जिसे हमें बचाए रखने की जरूरत है।" इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व विधायक केशव महतो, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप बलमुचू, पूर्व सांसद सुमन महतो, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, समाजसेवी आरके सिन्हा, कुड़मी सेना के ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष जयमुनी महंता समेत मेला कमेटी के अध्यक्ष लालटू महतो और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
मैदान में 60 से अधिक टुसू प्रतिमाएं देखने को मिलीं, जिन्हें दूर-दराज से लोग लेकर आए थे। टुसू प्रतिमाओं के साथ नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए, जिनमें हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन कार्यक्रमों को देखने के लिए पूरे मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ जमा हुई थी।
मेले में पुरुलिया के बादल पाल एंड टीम ने झुमूर संगीत का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस संगीत कार्यक्रम ने टुसू मेला को और भी आकर्षक बना दिया। मेला कमेटी द्वारा बेहतर आयोजन के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर लोगों ने टुसू मेला का आनंद लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक धारा का संचार हुआ और झारखंड की समृद्ध परंपरा को संजोने का संदेश मिला।